Home » अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान ऐसा दिखेगा Agra

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान ऐसा दिखेगा Agra

by admin

आगरा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में प्रदेश संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी, जिसके लिए जिला प्रशासन आगरा ने पूरी तैयारी कर ली है। काफिले के रास्ते में जगह-जगह खास कार्यक्रम होंगे। इसमें रामलीला से लेकर चरकुला और नौटंकी तक का इंतजाम किया जा रहा है। जिसके लिए प्रदेश भर से तीन हजार कलाकार आगरा बुलाए गए हैं।

जैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगरा एयरपोर्ट से ताज के लिए रवाना होंगे। सबसे पहले खेरिया मोड़ पुलिस चौकी पर 175 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद ईदगाह चौराहा, एडीआरडीई चौराहा, प्रतापपुरा चौराहा, मेहर टॉकीज चौराहा, कमिश्नरी कैंप का मोड़, एएसआइ चौराहा, सैय्यद चौराहा, होटल हावड़ा चौराहा, होटल ट्राइडेंट, टीडीआई मॉल, कलाकृति चौराहा, ताजखेमा, एयर फोर्स स्टेशन, होटल अमर विलास और होटल रेडिसन के पास में तीन हजार से ज्यादा कलाकार और रास्ते भर तकरीबन तीस हजार स्कूली बच्चे हाथ हिलाकर डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का स्वागत व अभिनंदन करेंगे।

खेरिया एयरपोर्ट से लेकर होटल अमर विलास और ताज पूर्वी गेट की दूरी तकरीबन 14 किलोमीटर है। अमेरिकी राष्ट्रपति इसी मार्ग से गुजरेंगे। इस मार्ग पर 16 जगह बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।। मंच बनाकर 8 से 10 कलाकार एक साथ प्रस्तुति रहेंगे। प्रदेश से बुलाए गए तीन हजार कलाकार 22 और 23 फरवरी को आगरा पहुंच जाएंगे। 500 कलाकार राधा कृष्ण का स्वरूप धारण कर रास रचाएंगे। एयरपोर्ट पर साढे तीन सौ कलाकार मयूर डांस करेंगे। जैसे ही ईदगाह चौराहे से डोनाल्ड ट्रंप का काफिला, प्रतापपुरा की ओर जाएगा तो दोनों और दीवारों पर नमस्ते ट्रम्प, आई लव यू ट्रम्प, जैसी सीनरी दीवारों पर दिखेंगी और नरेंद्र मोदी और ट्रंप का हाथ मिलाते हुए भी सीनरी जगह-जगह पर बनाई जा रही हैं। प्रतापपुरा चौराहे से माल रोड ताजमहल की ओर जैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति का काफिला कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचेगा तो सड़क के दोनों ओर ताजमहल, लाल किला, फतेहपुर सीकरी और विदेशी पशु पक्षियों की सीनरी दीवारों पर देखने को मिलेंगी, जिसके लिए जिला प्रशासन रात दिन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है।

कलाकृति होते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला शिल्पग्राम और होटल अमर विलास पहुंचेगा। होटल अमर विलास पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ पल बिताएंगे, इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ताज पूर्वी गेट होते हुए मोहब्बत की निशानी ताज में प्रवेश कर जाएंगे। ताज में अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के अलावा कोई भी देशी-विदेशी सैलानी मौजूद नहीं रहेगा। कहीं ऐसा ना हो कि मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ताजमहल के पिछले हिस्से से यमुना को निहारे तो यमुना मुंह चढ़ा रही हो इसलिए जिला प्रशासन ने एक और तैयारी की है। यमुना की साफ सफाई के साथ-साथ हिंडन बैराज और हरनाल से 950 क्यूसेक पानी मंगा लिया है। गंगा संगठन और यमुना संगठन से अतिरिक्त पानी को लेकर भी जिला प्रशासन आगरा की वार्ता हो चुकी है।

आगरा आने वाले और ताज निहारने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ताज को देखकर वाह ताज कहें, ताज की खूबसूरती के चर्चे करें, इसके लिए हर स्तर पर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है।

Related Articles