Home » यूपी में कोरोना काल में लगे इन प्रतिबंधों को हटाया

यूपी में कोरोना काल में लगे इन प्रतिबंधों को हटाया

by admin
Removed these restrictions imposed during the Corona period in UP

होली से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर लगाए गए सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा दिया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी स्विमिंग पूल और वाटर पार्क,आंगनबाड़ी केंद्र और शादी समारोह स्थल को पूरी क्षमता साथ संचालित किया जाएगा। हालांकि, इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के साथ आयोजन कराए जाने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही मास्क पहनने की अनिवार्यता रहेगी।

यूपी में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी के चलते अब पूर्व की भांति आम जीवन सुचारू ढंग से चलने लगा है। वहीं होली से पहले उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से संक्रमण की वजह से लगे प्रतिबंधों में बुधवार राहत दी गई है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी स्विमिंग पूल और वाटर पार्क,आंगनबाड़ी केंद्र और शादी समारोह स्थल को पूरी क्षमता साथ संचालित किया जाएगा। हालांकि, इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के साथ आयोजन कराए जाने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही मास्क पहनने की अनिवार्यता रहेगी।

शादी समारोह को लेकर गृहविभाग ने खास निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि शादी समारोह और अन्‍य आयोजनों में बंद स्‍थानों एवं खुले स्‍थानों में मास्‍क की अनिवार्यता और कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार अन्‍य सावधानियां बरतते हुए पूर्ण क्षमता के साथ लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी।

Related Articles