Home » लेह में जुटेंगे देश—विदेश के सिंधी समाज के लोग, आगरा से रवाना हुई सिंधु दर्शन यात्रा

लेह में जुटेंगे देश—विदेश के सिंधी समाज के लोग, आगरा से रवाना हुई सिंधु दर्शन यात्रा

by admin
People of Sindhi society of the country and abroad will gather in Leh, Sindhu Darshan traveler left from Agra

आगरा। भगवान झूलेलाल के पूजन के बाद सिंधु दर्शन यात्रा रवाना। पूर्व उप प्रधानमंत्री ने की थी इस यात्रा की शुरुआत।

आगरा में भगवान झूलेलाल के पूजन के बाद सिंधु दर्शन यात्रा धूमधाम से रवाना की गई। यात्रियों में जबरदस्त उत्साह दिखा। भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सोनी और संरक्षक घनश्यामदास देवनानी के नेतृत्व में यह यात्रा रवाना हुई है। यात्रा लेह लद्दाख तक जाएगी।

मंगलवार को यात्रा के रवाना होने पर सभा से जुड़े गागन दास रामानी और राजकुमार गुरनानी ने बताया कि लेह में 23 जून से 26 जून तक उत्सव होगा। यात्री पवित्र सिंधु नदी की पूजा करेंगे। साहित्यकार गागन दास रामानी द्वारा रचित सिंधु नदी के उद्गम स्थल पर सिंधु नदी की स्तुति की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 26 वर्ष पूर्व पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवानी की ओर से इस उत्सव की शुरुआत की थी। इसमें देश विदेश से सिंधी समाज के लोग भाग लेते हैं।

आगरा से जयराम दास, होतचंदानी, नरेन्द्र पुरसनानी, जगदीश डोडानी, राज कोठारी, हीरालाल देवनानी, पवन कुमार, सुनील पंजवानी आदि शामिल हुए। स्वागत करने वालों में परमानन्द अतवानी, मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, जय किशन बुधरानी, जय प्रकाश केशवानी, नन्द लाल आयलनि, नरेश देवनानी, अशोक चावला, अमृत माखीजा आदि मौजूद रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment