Home » जगदीशपुरा में रेडीमेड दुकान में आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई, सीसीटीवी में चौंकाने वाला मामला आया सामने

जगदीशपुरा में रेडीमेड दुकान में आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई, सीसीटीवी में चौंकाने वाला मामला आया सामने

by admin
Readymade shop in Jagdishpura was not set on fire, but a shocking incident came to light in CCTV

आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में रेडीमेड गारमेंट की दुकान में गुरुवार सुबह करीब साढे़ चार बजे आग लग गई। दुकान में रखा सारा सामान जल गया। इस दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में जब इस पूरे घटनाक्रम को देखा गया तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। दुकानदार के आरोप के मुताबिक मकान मालिक ने ही उसकी दुकान में आग लगाई है। दुकानदार ने मकान मालिक व उसके छोटे भाई के खिलाफ तहरीर दी है।

आगरा के आवास विकास सेक्टर एक निवासी अवधेश तिवारी की बोदला चौराहे पर उपाध्याय मार्केट में कपडे़ की दुकान है। अवधेश ने बताया कि करीब तीन माह पहले उन्होंने अजय उपाध्याय से दुकान किराए पर ली थी। त्योहार को देखते हुए उन्होंने अभी दुकान में करीब आठ लाख का माल भरा था। गुरुवार सुबह करीब पांच बजे आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। वह दुकान पहुंचे तो उसमें धुआं निकल रहा था। उन्होंने जल्दी-जल्दी शटर खोला, लेकिन तब तक आग दुकान में फैल चुकी थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड के आने से पहले दुकान में रखा सारा माल जल गया।

पीड़ित दुकानदार अवधेश तिवारी का आरोप है कि जब उन्होंने मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो सुबह साढे़ चार बजे एक व्यक्ति दुकान की तरफ जाते दिख रहा है। 10 मिनट बाद वो व्यक्ति वापस आता है। इसके बाद वो चेहरा छिपाकर सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का प्रयास कर रहा है। इस प्रयास में उसका चेहरा भी आ गया है। हैरानी वाली बात यह थी कि जो व्यक्ति कैमरा तोड़ रहा है वो उनका मकान मालिक अजय उपाध्याय है। आग लगने के बाद आरोपी छत से कूदकर भागने की फिराक में था। पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि मकान मालिक के छोटे भाई की भी उनके बराबर में कपड़ों की दुकान हैं। उनको देखकर उसने भी बच्चों के कपड़ों का काम शुरू कर लिया। पीड़ित दुकानदार ने आरोपी दुकान मालिक, उसके छोटे भाई के खिलाफ तहरीर दी है।

Readymade shop in Jagdishpura was not set on fire, but a shocking incident came to light in CCTV

दुकान में आग लगने पर दुकान स्वामी अवधेश का रो-रो कर बुरा हाल था। अवधेश ने बताया कि उन्होंने कई जगह से कर्जा लेकर दुकान खोली थी। सोचा था कि दीपावली पर कर्जा चुका दूंगा, लेकिन उनकी दुकान में आग लगा दी गई। उनका कहना है कि अब वो कैसे कर्जा चुकाएंगे। कर्जा देने वाले को कहां से रुपए वापस करेंगे।

सीओ लोहामंडी सौरभ सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में जो व्यक्ति दिख रहा है, उसकी पहचान कराई जा रही है।

Related Articles