
आगरा। संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल पर राष्ट्रीय लोक दल द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रालोद अध्यक्ष व सादाबाद के पूर्व विधायक डॉ अनिल चौधरी मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय लोकदल के महानगर अध्यक्ष और युवा रालोद के शहर अध्यक्ष के नाम घोषित किए गए।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रालोद अध्यक्ष डॉ अनिल चौधरी ने बैप्टिस्ट हायर सेकंडरी स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य ईश्वर दयाल को आगरा महानगर का अध्यक्ष घोषित किया जबकि रालोद युवा शहर अध्यक्ष के रूप में मोहम्मद कलीम कुरैशी के नाम पर मुहर लगाई।
जिला अध्यक्ष डॉ मालती चौधरी ने बताया कि नवनिर्वाचित महानगर और युवा शहर अध्यक्ष पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में काम करेंगे और किसानों व युवाओं की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ पार्टी की नीतियों को जनता के बीच तक ले जाएंगे। लोचन चौधरी ने बताया कि नवनिर्वाचित रालोद युवा शहर अध्यक्ष मोहम्मद कलीम रालोद के सक्रिय कार्यकर्ताओं में से एक रहे हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी के युवा संगठन को मजबूती मिलेगी।
प्रेस वार्ता के मौके पर रिपुदमन सिंह, दुर्गेश बघेल, नरेंद्र बघेल, जयपाल सिंह, इंजीनियर सुरेंद्र रावत, सुरेंद्र वर्मा, डॉ नेत्रपाल सिंह, डॉ रुपेश चौधरी, सतबीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Be the first to comment