आगरा। शमशाबाद रोड़ पर बाइक सवारों पर आए हमलावरों ने सरेआम हत्या की घटना को अंजाम दिया। बाइक सवारों ने क्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग की जिससे पूरा क्षेत्र गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। वहीं एक युवक पर हुए अंधाधुंध फायरिंग से मौके पर उसकी मौत हो गई जबकि हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से वहां से भाग गए। घटना थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत राजपुर चुंगी शहीद नगर चौकी के पास की है।

जानकारी के मुताबिक मृतक हरेश पचौरी प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। जमीनी विवाद को लेकर हरेश पचौरी की पुरानी रंजिश चली आ रही थी। शमशाबाद रोड पर शनिवार दोपहर बाइक सवारों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें हरेश पचौरी को तीन गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई तो वहीं फायरिंग से क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की जानकारी मिलते ही एसएसपी आगरा और एसपी सिटी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और इस घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।