Home » राहुल गांधी के करीबी और राज्यसभा सांसद राजीव सातव‌ का निधन, कोरोनावायरस से हुए थे संक्रमित

राहुल गांधी के करीबी और राज्यसभा सांसद राजीव सातव‌ का निधन, कोरोनावायरस से हुए थे संक्रमित

by admin
Rajiv Satav, Rajya Sabha MP, close to Rahul Gandhi, died of coronavirus, infected

कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद राजीव सातव का रविवार सुबह निधन हो गया। दरअसल आपको बता दें कि राजीव सातव कोरोना संक्रमण के चलते पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में एडमिट थे। मिली जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उनका पुणे के जहांगीर अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान वे वेंटिलेटर पर थे। राज्यसभा सदस्य राजीव सातव को एक नए वायरस ने भी अपनी चपेट में ले लिया था ,जिसके चलते उनकी हालत और नाजुक हो गई।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी देते हुए कहा, “सातव धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे, लेकिन उनका स्वास्थ्य दोबारा खराब हो गया। डॉक्टरों को पता चला है कि वह साइटोमेगालो वायरस से संक्रमित हो गए।”

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने करीबी दोस्त राजीव सातव के निधन पर शोक व्यक्त किया है और ट्वीट में लिखा, “मुझे अपने दोस्त राजीव सातव के खोने का बहुत दुख है। वह विशाल क्षमता वाले नेता थे जिन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को मूर्त रूप दिया।यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्यार।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सातव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद करीबी थे। उनके निधन के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, ” निशब्द , आज एक ऐसा साथी खो दिया, सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा आज तक साथ चले लेकिन आज राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कुराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेतृत्व और पार्टी से निष्ठा पर दोस्ती सदा याद आएंगी। अलविदा मेरे दोस्त, जहां रहो चमकते रहो।”

Related Articles