आगरा। बुधवार को राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम सिटी से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने जोंस मिल की संपत्ति खरीद कर वर्षों से व्यापार कर रहे छोटे व्यापारियों की समस्याओं को उनके सामने रखा और प्रदेश महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जोन्स मिल की संपत्ति पर कुछ भू माफियाओं ने कब्जा किया और उसको छोटे छोटे व्यापारियों को छोटे-छोटे प्लॉटों के रूप में बेच दिया जिससे छोटे कारोबारी अपना उद्योग धंधा चला रहे थे। अब पुलिस प्रशासन द्वारा उन छोटे व्यापारियों को मुकदमों का डर दिखाकर उजाड़ा जा रहा है जिससे छोटा कारोबारी दहशत में है। पुलिस प्रशासन इन छोटे व्यापारियों को उजाड़ने में तो लगा है लेकिन उन अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नही की जिन्होंने भूमाफियाओं के साथ मिलकर यह जमीन उन्हें बेची। सेना के प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राजपाल के नाम ज्ञापन सौप कुछ मांगे की है जो इस प्रकार हैं-
1- उक्त संपत्ति पर छोटे और मझोले कारोबारी हैं जो सरकार को इमानदारी से राजस्व प्रदान कर हजारों लोगों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं।
2- उक्त संपत्ति पर छोटा व्यापारी कारोबार कर रहा है कारोबारियों का कोई दोष नहीं है, उन्हें पूरी सरकारी औपचारिकताओं पूर्ण कर प्लॉट मिले थे।
3- इस संपत्ति में बड़े-बड़े भू माफियाओं और संबंधित सरकारी अधिकारी इसमें सम्मिलित हैं, प्रशासन जांच उपरांत वैधानिक रूप से कब्जा प्राप्त करें अन्यथा इन कारोबारियों के साथ गंभीर अन्याय हो जाएगा जिसकी भरपाई जीवन भर नहीं हो सकेगी।
4- माननीय सर्वोच्च न्यायालय 2019 के निर्णय के आलोक में 12 वर्ष तक यदि किसी संपत्ति पर (Adverse possesion) विरोधी कब्जा रहता है तो वह स्थाई कब्जेदार माना जाएगा।
5- यह है कि बड़े भू माफिया और उनके आका सहित संबंधित भ्रष्ट अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए, यह छोटे व्यापारी निर्दोष हैं, इनको न्यायोचित संपत्ति पर अधिकार मिलना चाहिए।
6- पुलिस प्रशासन द्वारा इन गरीब कारोबारियों पर कार्रवाई की धमकी दी जा रही है जबकि अभी तक कोई प्री नोटिस भी नहीं दिया गया।
राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष विकास शर्मा ने साफ कहा है कि अगर इन छोटे कारोबारियों के साथ अन्याय किया गया तो सेना व्यापारियों के हित मे सड़कों पर उतरकर हर संभव लड़ाई लड़ेगी।