Home » उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को बांटे गये गैस कनेक्शन

उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को बांटे गये गैस कनेक्शन

by admin

आगरा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्जवला योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग पा सकें। केंद्र सरकार की योजना जन जन तक पहुंचे। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी महानगर के अध्यक्ष विजय शिवहरे और आगरा छावनी से भाजपा विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश के नेतृत्व में उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवार की महिला को गैस और चूल्हे का वितरण किया गया। ताजनगरी में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा के महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे क छावनी क्षेत्र के विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश के अलावा क्षेत्रीय पार्षद और BJP के कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे का कहना था कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए BJP उज्ज्वला योजना का प्रचार प्रसार कर रही है और गरीबों को लाभ दिलाया जा रहा है।

छावनी क्षेत्र के विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश का कहना था कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना गरीब और बेसहारा परिवारों की महिलाओं के लिए जिसका लाभ जनता को दिलाया जा रहा है। भाजपा महानगर अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र के गरीब और बेसहारा लोगों की सूची जिला प्रशासन से लेकर केंद्र सरकार को सौंपी है। जिसके तहत केंद्र सरकार का लाभ लोगों को मिलने लगा है।

भाजपा महानगर और क्षेत्रीय विधायक का कहना था कि इसी तरीके से जगह-जगह कैंप लगाकर बीजेपी के नेता एक तरफ जहां केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना का प्रचार प्रसार करेंगे तो वही गरीब और बेसहारा परिवार की महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ दिलाने के लिए भरपूर प्रयास किया जाएगा। जिससे केंद्र सरकार की इस योजना से कोई भी गरीब परिवार वंचित ना रह जाए।

Related Articles

Leave a Comment