Home » राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

by admin
Salman Khan's action film "Radhey" to be released in a few minutes, know how many times and where viewers will be able to watch

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्‍म ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ का जबरदस्त ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में सलमान खान का एक्शन और स्वैग वांटेड फिल्म के एक्शन से एक कदम आगे ही नजर आ रहा है।दरअसल सलमान खान की फिल्‍म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ 13 मई 2021 को ईद पर थ‍िएटर्स के साथ ही OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स पर भी रिलीज होगी।

ट्रेलर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ‘वॉन्‍टेड’ (Wanted) के इस सीक्‍वल से सलमान खान एक बार फिर 100 करोड़ क्‍लब में धमाल मचाने वाले हैं।ट्रेलर में सलमान खान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में दिखाई दे रह रहे हैं। इस ट्रेलर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दबंग खान एक बार फिर सुपरकॉप के अंदाज में दिखाई देने वाले हैं, इस मूवी में उनके किरदार का काम करने का अपना तरीका है। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है जिसे अब तक करीब 30 लाख लोग देख चुके हैं।

https://www.instagram.com/tv/CN9NjZqlxM9/?igshid=1gh2im9vhjnot

फिल्म की कहानी में मुंबई में ड्रग्‍स का बिजनस जोर पकड़ रहा है और रणदीप हुडा इस ड्रग कार्टेल के बॉस बने हुए हैं। सलमान खान यानी राधे को उनके सीनियर अफसर बतौर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट गोविंद नामदेव शहर का सफाया करने का जिम्मा सौंपते हैं। इस धमाकेदार ट्रेलर में सलमान खान एक बार फिर पूरी तरह 12 साल पहले वाले राधे के अंदाज में नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म में सलमान खान के चलने-फिरने के अंदाज से लेकर डायलॉग बोलने तक वांटेड फिल्म की झलक दिखाई दे रही है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ सीनियर पुलिस ऑफिसर हैं और उनकी बहन दिशा पटानी हैं, जो ऑन स्क्रीन सलमान खान से इश्क फरमा रही हैं। बता दें ‘राधे’ को प्रभु देवा ने डायरेक्‍ट किया हैं। प्रभु देवा (Prabhu Deva) ने ही ‘वॉन्‍टेड’ भी बनाई थी। फिल्म के एक आइटम सॉन्ग की झलक भी इस फिल्म में दिखाई दे रही है।

Related Articles