मथुरा। पोलियो के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिये स्वास्थ्य विभाग की ओर से पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शेर सिंह हरी झंडी दिखाकर किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से प्रारंभ हुई यह रैली कलेक्ट्रेट, कचहरी, राजीव भवन होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में जाकर समाप्त हुई। इस रैली में एएनएम, आशाओ, आंगनबाड़ी बहनों के साथ मलेरिया विभाग के कर्मचारी एवं टीसीआई कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग लिया और लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक बनाया, साथ ही बताया कि 23 जून को पोलियो दिवस मनाया जा रहा है जिसमे अपने पांच साल से कम बच्चे को पोलियो ड्राप पिलवाकर उसे पोलियो की बीमारी से बचाये। इस दौरान पोलियो को लेकर फेल रही भ्रांतियों को भी दूर किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शेर सिंह ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जनपद के जीरो से 5 वर्ष तक के लगभग 478914 बच्चों को 23 जून रविवार को बूथो पर एवं 24 से 28 जून तक टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अगर इस बीच कोई बच्चा बूथ एवं घर घर भ्रमण के पश्चात भी छूट जाता है तो उसे बी टीम द्वारा 1 जुलाई को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
डॉ राजीव गुप्ता ने बताया कि 23 जून रविवार को प्रातः 9 बजे राया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बूथ पर विधायक पूरन प्रकाश बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे। इस रैली में जिला मलेरिया अधिकारी आर के सिंह यूनिसेफ डीएमसी मानवेंद्र सिंह टीसीआई से धर्मेंद्र त्रिपाठी, अक्षय प्रताप सिंह ,श्रीमती कुसुम श्रीवास्तव एके भसीन आदि उपस्थित रहे।