Home » Agra में Coronavirus से प्रभावित 6 संदिग्ध मरीज़ मिले, ईलाज़ के लिए Delhi भेजा

Agra में Coronavirus से प्रभावित 6 संदिग्ध मरीज़ मिले, ईलाज़ के लिए Delhi भेजा

by admin

आगरा। देश में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। नोएडा के बाद अब आगरा में कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध मिले हैं। यह सभी आगरा के कपूर फैमली से जुड़े हुए है जो शहर मे जूते का कारोबार करते हैं।

दरअसल इनका परिवार आगरा से दिल्ली अपने दोस्त के परिवार के साथ इटली गया था। 25 फरवरी को ये परिवार वापिस लौटा, कुछ दिन बाद ही दिल्ली परिवार के व्यक्ति को खांसी जुकाम की शिकायत मिली। जब जांच हुई तो वे कोरोनो वायरस से संधिग्ध मिला। इस खबर के बाद आगरा में रहने वाले कपूर परिवार के 13 सदस्यों का आगरा जिला अस्पताल में चैकअप किया गया जिस दौरान 13 में से 6 लोग कोरोना वायरस के संदिग्ध मिले। इसके बाद सभी को दिल्ली रैफर किया गया है। फिलहाल, इन सभी 6 लोगों को दिल्ली आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और इनके सैंपल को पुणे के मेडिकल लैब में भेज दिया है।

सीएमओ मुकेश वत्स के अनुसार आगरा में 6 लोगों में कोरोना वायरस (COVID-19) के सिम्टम्स मिले हैं, इनके सैंपल को पुणे के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ विरोलॉजी (एनआईवी) में भेज दिया गया है, साथ ही इस परिवार के संपर्क में आए लोगों की जांच भी शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आला-अफसर एक्टिव हो गए हैं। डॉक्टरों का पैनल तैयार हो गया है। लगातार मोनिटरिंग की जा रही है और पूरी रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंपी जा रही है।

Related Articles