आगरा। बुधवार को रामबाग चौराहे पर अचानक से पुलिस बल मुस्तैद हो गया। जानकारी करने पर पता चला बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता पुतला दहन करने के लिए रामबाग पर एकत्रित हुए थे जिसकी सूचना पर पुलिस बल भी रामबाग पहुंच गया।
दरअसल अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोकने के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ के पुतले जगह-जगह फूंके थे जिसमें केसरिया कपड़ों का प्रयोग किया गया था। इसे लेकर बजरंगियों में ख़ासा आक्रोश था।
रामबाग पर पुलिस की मुस्तैदी की वजह से बजरंग दल के कार्यकर्ता रामबाग चौराहे से तितर बितर हो गए एवं दूसरी जगह पुतला फूंकने की तैयारी करने लगे लेकिन कोई भी स्थिति ना बन पाने के कारण कार्यकर्ता बैरंग वापस लौट गए।
लेकिन इससे इधर हिंदू कल्याण महासभा ने इस मौके का फायदा उठाया और अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाह एवं कार्यकर्ताओं ने रामबाग चौराहे से करीब 100 मीटर की दूरी पर बड़ी तेजी से अखिलेश यादव के पुतले को दहन कर दिया और मौके से गायब हो गए।