Home » गुरुद्वारा गुरु का ताल कट बंद करने की तैयारी, सिख समाज ने किया विरोध

गुरुद्वारा गुरु का ताल कट बंद करने की तैयारी, सिख समाज ने किया विरोध

by admin
Preparing to stop the cut off of Gurudwara Guru, Sikh society protested

आगरा। आगरा मथुरा बाईपास रोड पर एनएचएआई द्वारा नेशनल हाईवे के अधिकांश कट बंद कर दिए गए हैं। जो बचे हैं उन्हें भी पूरी तरह से बंद करने की तैयारी चल रही है। इस नेशनल हाईवे पर सबसे बड़ा कट गुरुद्वारा गुरु का ताल पर है, जहां से हजारों की संख्या में वाहन सड़क पार कर दूसरी ओर जाते हैं। अब इस कट को भी बंद करने की तैयारी है।

बताते चलें कि बाईपास रोड पर हाइवे के दोनों ओर कई कट बने हुए थे। जिसमें एनएचएआई में कामायनी कट, सिकंदरा थाने के सामने वाला कट, कैलाश मंदिर सहित कई कट बंद कर दिए हैं। रविवार को एनएचएआई की टीम गुरुद्वारा गुरु का ताल पर कट बंद करने पहुंची थी लेकिन सिख समाज ने इसका विरोध किया उसके बाद टीम वापस हो गई।

सिख समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि यदि यह कट बंद हो गया तो हजारों वाहन और सैकड़ों लोगों को गुरुद्वारा पहुंचने के लिए लगभग 2 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा। इतना ही नहीं इस कट के बंद हो जाने के बाद सिकंदरा चौराहा और खंदारी चौराहा पर अतिरिक्त दबाव बढ़ेगा जिससे जाम की समस्या कम होने के बजाय और बढ़ जाएगी।

बताते चलें कि कैलाश मोड पर कट बंद किए जाने के बाद से पहले से ही सिकंदरा चौराहा पर वाहनों का अतिरिक्त दबाव बना हुआ है। यदि गुरुद्वारा गुरु का ताल का कट बंद होता है तो कई वाहनों को न केवल एक से डेढ़ किलो मीटर से अधिक सफर तय करना होगा बल्कि सिकंदरा, खंदारी और भगवान टॉकीज चौराहा पर वाहनों का दबाव बढ़ जाएगा। रॉन्ग साइड पर पड़ने वाले भी ट्रैफिक पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनेंगे।

Related Articles