Home » 300 से ज्यादा एनकाउंटर और यूपी में तहलका मचाने वाले प्रशांत कुमार बने कार्यवाहक डीजीपी, योगी ने दी बधाई

300 से ज्यादा एनकाउंटर और यूपी में तहलका मचाने वाले प्रशांत कुमार बने कार्यवाहक डीजीपी, योगी ने दी बधाई

by admin

उत्तर प्रदेश के डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को बुधवार को कार्यवाहक डीजीपी पद पर नियुक्त किया गया है। दरअसल आपको बताते चलें कि बुधवार को कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार रिटायर हुए हैं। कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार के रिटायर होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बना दिया है। प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस में से एक गिने जाते हैं।

नवागत कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस हैं। और बिहार के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि नवागत कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के बेहद करीब और पसंदीदा भी है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के मुखिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया है। कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश का एक ऐसा नाम जिसकी वजह से अपराधी थर-थर कांपते हैं।

नवागत कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। विकास दुबे जैसे दुर्दांत अपराधियों का खात्मा करने वाले और यूपी में तहलका मचाने वाले प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। कार्यवाहक डीजीपी का चार्ज लेने के बाद प्रशांत कुमार सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके आवास पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी। माना जा रहा है कि कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार के चार्ज लेने के बाद अब प्रदेश की पुलिस की कार्यप्रणाली में अंतर आएगा और पुलिस व्यवस्था में बदलाव के साथ-साथ एक्शन भी नजर आएगा।

Related Articles

Leave a Comment