Home » बारिश के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना तालाब, मरीज एवं स्वास्थ्य कर्मी परेशान

बारिश के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना तालाब, मरीज एवं स्वास्थ्य कर्मी परेशान

by admin
Pond became primary health center due to rain, patients and health workers upset

आगरा जनपद के ब्लॉक बसई अरेला गांव स्थित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र बारिश के चलते तालाब में तब्दील हो गया है। जहां पहुंचने वाले मरीज – तीमारदारों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दो दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसई अरेला का परिसर हर वर्ष की तरह बरसात के दिनों में इस वर्ष भी तालाब में तब्दील हो गया है। परिसर में बारिश के भरे पानी के कारण दलदल की स्थिति हो गई है। यहां पहुंचने वाले मरीज एवं तीमारदार के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। स्वास्थ्य परिसर में पानी भरने के कारण स्वास्थ्य केंद्र बीमार पड़ा दिखाई दे रहा है। जहां स्वास्थ्य कर्मियों के आवासों तक पानी पहुंच गया है। स्वास्थ्य कर्मियों एवं मरीजों को परिसर में भरे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। जहां उन्हें हादसे का डर भी सता रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है किस स्वास्थ्य केंद्र पर ज्यादातर गर्भवती महिलाएं डिलीवरी एवं इलाज के लिए पहुंचती है। ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो आखिर किसकी जिम्मेदारी होगी। कई वर्षों से बरसात के दिनों में स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति तालाब की तरह हो जाती है। मगर स्वास्थ्य कर्मियों की शिकायत के बावजूद भी जल निकासी का कोई भी साधन नहीं हुआ जिसके कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है।

स्वास्थ्य परिसर में तैनात एएनएम नीरज यादव ने बताया कि उनकी तैनाती यहां पिछले 10 माह से है। बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति उन्हें पहली बार देखने को मिली है जिससे वह काफी परेशान है। स्वास्थ्य विभाग के उच्चअधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है। अधिकारियों का कहना है जल्द ही जलभराव की निकासी के लिए इंतजाम किए जाएंगे।

सरकारी परिसरों जलभराव की स्थिति

बाह पिनाहट क्षेत्र के ज्यादातर सरकारी परिसरों में बारिश के पानी के कारण जलभराव की स्थिति हो गई है। जहां 2 दिन से हो रही बारिश के चलते परिसर पूरी तरह से तालाब बन गए हैं। वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा नहीं होने के कारण परिसर में पानी भरा हुआ है। जहां थाना बाह कोतवाली परिसर में पुलिसकर्मियों एवं फरियादियों को वारिस के भरे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है तो वहीं प्राथमिक विद्यालय में, पिनाहट ब्लॉक परिसर में, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसई अरेला सहित अन्य परिसरों में जलभराव की स्थिति अक्सर बन जाती है।

Related Articles