Home » कंट्रोल रूम पर युवक के आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने दिखाई सक्रियता, ऐसे बचाई जान

कंट्रोल रूम पर युवक के आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने दिखाई सक्रियता, ऐसे बचाई जान

by admin

Agra. किन्हीं हरकतों से पुलिस कभी आम लोगों की आंखों की किरकिरी बन जाती है तो कभी ऐसा काम कर जाती है कि लोग उन्हें किसी फरिश्ते से कम नहीं मानते। ऐसे ही एक मामले में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक युवक रेलवे पुल से यमुना में कूदकर आत्महत्या रहा है। यह सूचना मिलते ही थाना मंटोला और छत्ता पुलिस सतर्क हुई।

सूचना मिलते ही गस्त कर रहे डिविजन चौकी प्रभारी दरोगा चित्र कुमार, सुमित यादव ने मंटोला चिम्मन चौराहा चौकी में तैनात दरोगा मांगेराम और सिपाही सुखदेव से आपसी तालमेल बनाया। तुरंत युवक के नंबर से उसकी लोकेशन ट्रेस की गयी तो पता चला कि युवक छत्ता थाना क्षेत्र के आंबेडकर पुल पर ही है। पुलिस तुरंत आंबेडकर पुल पर पहुँची। जब तक पुलिस पहुँची तब तक युवक यमुना में कूद छलांग लगा चुका था, जिसके बाद पुलिस ने जान की बाजी लगाकर युवक को बमुश्किल बचाया।

चारों पुलिस कर्मियों ने युवक से पूछताछ कि तो युवक ने बताया कि उसके ऊपर लाखों का कर्ज है जिसके बाद उसने ये कदम उठाया। युवक ने यमुना में कूदने से पहले एक नोट भी लिखा जिसमे कर्ज होने की बात के साथ डैड बॉडी परिवार को देने की बात लिखी थी।

Related Articles

Leave a Comment