Home » अपराध पर पुलिस का शिकंजा, वांछित चल रहे तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

अपराध पर पुलिस का शिकंजा, वांछित चल रहे तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

by pawan sharma

आगरा। विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस को ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के आगरा पुलिस को सफलता हाथ लग रही है। रविवार को एत्माद्दौला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।एत्माद्दौला पुलिस ने विभिन्न मुकदमो में वांछित चल रहे तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिसमे से एक डकैती का आरोपी है।

अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो शातिर अपराधी 100 फूटा रोड स्थित अंबेडकर पार्क में बैठे हुए है। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने पार्क की घेराबन्दी कर दोनो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शातिर अभियुक्त मोंटू पुत्र कन्हैया लाल निवासी नारायण विहार नारायच एत्माद्दौला और विकास पुत्र राजेश निवासी नारायण विहार नारायच एत्माद्दौला हैं जिनके खिलाफ न्यू आगरा थाने में गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज है और वे वांछित चल रहे थे। पुलिस ने दोनो शातिर अपराधियों से एक एक अवैध 315 बोर का देशी तमंचा और 12 कारतूस बरामद किए है।

दूसरी बड़ी सफलता एत्माद्दौला पुलिस को 15 हजार के डकैती में वांछित चल रहे अपराधी को गिरफ्तार करके प्राप्त हुई। 15 हजार के इनामी बदमाश इमरान उर्फ एक किलो पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला कुरैशियान फिरोजाबाद की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस और क्राइम ब्रांच ने चेकिंग लगाकर इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

इस शातिर अपराधी पर संतोष कुमार निवासी शांता कुंज नगला रामबल एत्माद्दौला के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था जिसमे यह वांछित चल रहा था। शातिर बदमाश के पास से 5000 नगद बरामद किए है।

पुलिस ने पकड़े गए सभी शातिर अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment