Agra. एक दबंग द्वारा फोन पर साली के साथ अभद्रता और अश्लील बातों का विरोध करना जीजा को भारी पड़ गया। विरोध पर दबंगों ने जीजा के साथ-साथ उसके भाई पर हमला बोल दिया। लगभग 20 से 25 लोगों ने लाठी-डंडे और फरसे से हमला किया। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए आगरा के जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार दिया, साथ ही उनका मेडिकल भी हुआ।
यह पूरा मामला तांतपुर गांव से जुड़ा हुआ है। पीड़ित पेशे से ट्रांसपोर्ट पार्सल डिलेवरी का काम करते हैं। उनका एक साथी ड्राइवर है जिसने पीड़ित के मोबाइल से उसके साली का नंबर चोरी-छिपे निकाल लिया। फिर उसके बाद उस नंबर पर फोन लगाकर अश्लील बातें करने लगा। जिसका विरोध पीड़ित की साली ने भी किया और इस पूरी घटना की जानकारी अपने जीजा को भी दी।
पीड़ित जीजा ने बताया कि कई बार आरोपी को समझाया गया। बात हंसी मजाक में आई जाए हो गयी लेकिन बाद में हद हो गयी। साली फोन पर रोने लगी। कहने लगी यह किस को मेरा नंबर दे दिया है जो इतनी गंदी गंदी बातें अश्लील भरी बातें करता है। इसी बात पर फिर से आरोपी से कहासुनी हुई।
आरोपी के साथ कहासुनी और झगड़ा होने पर वह अपने परिवार और लगभग 20 से 25 लोगों के साथ जीजा और उसके भाई पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इतना ही नहीं फरसे से भी प्रहार किया गया जिसमें भाई के सिर में गंभीर चोट आई और उसका सिर फट गया। वहीं उसके भी शरीर तू कई जगह से लाठी-डंडों से तोड़ दिया गया। उसका चलना भी मुश्किल हो गया है।
पुलिस से की शिकायत
पीड़ित दोनों भाइयों का कहना है कि इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से भी की है। पुलिस ने तहरीर लेकर मेडिकल और इलाज के लिए जिला अस्पताल दिया लेकिन उन्हें आशंका है कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी क्योंकि आरोपी दबंग है और उसका रुतबा भी गांव में है।