Home » बियर शॉप के सेल्समैन से लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस, भीड़ ने पकड़े 3 युवक

बियर शॉप के सेल्समैन से लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस, भीड़ ने पकड़े 3 युवक

by admin
Police ran on information of robbery from beer shop salesman, 3 youths caught by mob

आगरा। नुनिहाई चौकी से पचास कदम की दूरी पर स्थित बियर शॉप पर सेल्समैन का काम करने वाले युवक ने पुलिस को अपने साथ लूट की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ द्वारा पकड़े गए तीन युवकों को अपने साथ थाने पर ले आई। वहीं एसपी लखन सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला लड़ाई का लग रहा है, बाकी पूरे मामले की जांच की जा रही है जिसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित विशाल ने बताया कि थाना एतमादुद्दौला क्षेत्र की नुनिहाई चौकी के सामने स्थित बियर शॉप पर आज शाम करीब 7:30 बजे वह करीब ₹53000 कैश लेकर कमला नगर में जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान उसके पास तीन युवक बीयर लेने आए जिस पर विशाल ने समय ज्यादा होने की वजह से देने से मना कर दिया। वहीं उसने बताया कि वह तीनों लोग उसके पास मौजूद कैश का बैग छीनने लगे जिस पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। तो क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन तीनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को घटना की सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। वहीं आपको बता दें कि यह तीनों लोग थाना एतमादुद्दौला क्षेत्र के ही घाट बजरिया के रहने वाले हैं। जिनका नाम आमिर, अजहर और सोनू बताया जा रहा है। वहीं यह बियर शॉप प्रकाश नगर क्षेत्र के रहने वाले बीजेपी नेता सौरभ ठाकुर का है।

एएसपी लखन सिंह ने बताया कि यह पूरा मामला लूट का नहीं है बल्कि यह तीनों युवक बियर शॉप पर बीयर लेने आए थे। इस दौरान सेल्समैन से कुछ कहासुनी हो गई इसको लेकर दोनों में बहस होने लगी और हंगामा होने लगा। मौके पर भीड़ जुट गई जिसके बाद भीड़ द्वारा तीनों युवकों को पकड़ लिया गया और पुलिस को सूचना दे दी। बाकी पूरे मामले की और गहनता से जांच की जा रही है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles