Firozabad. उत्तर थाना पुलिस ने अपहरण के ढाई घंटे के अंदर ही अपहरणकर्ताों द्वारा अपहरण किए गए सेवानिवृत्त फौजी मोहन गुप्ता को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। लगभग ढाई घंटे के अंदर ही मोहन गुप्ता की सकुशल बरामदगी होने से परिवार के लोग भी काफी उत्साहित हैं और पुलिस को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।
जनपद मैनपुरी थाना किशनी के कुसमुरा निवासी मोहन गुप्ता पुत्र उमाशंकर सुहाग नगर में अपनी बहन के यहां गमी में आए थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर हाईवे पर बुलाया। आते ही बदमाश उसे गाड़ी में डालकर ले गए। सरेराह अपहरण होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई तो वहीँ अपहरण की जानकारी होते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया।
क्षेत्रीय पुलिस तुरंत घटना स्थल पहुँची और बदमाशों के पीछे जुट गई। पुलिस ने सिरसागंज मैनपुरी रोड पर यदुवंशी ढाबे के समीप बदमाशों को पकड़ लिया। उनकी पकड़ से मोहन गुप्ता को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बदमाश बंटू ठाकुर और राहुल पुत्र विजयपाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया जो कि कुसमरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने दो अपहरणकर्ता से एक अदद पिस्टल 32 बोर मय 10 जिन्दा कारतूस, एक अतिरिक्त मैगजीन व घटना में प्रयुक्त वैगनार कार बरामद की है।