Home » पुलिस ने पकड़ा ई रिक्शा तो बेटी छुड़वाने पहुंच गई थाने, फिर पुलिस ने किया कुछ ऐसा…

पुलिस ने पकड़ा ई रिक्शा तो बेटी छुड़वाने पहुंच गई थाने, फिर पुलिस ने किया कुछ ऐसा…

by admin

आगरा। पुलिस ने पिता के ई रिक्शे को पकड़ा तो बेटी तुरंत थाना लोहामंडी पहुंच गई। बेटी ने अपने जन्मदिन की बात बताते हुए प्रभारी निरीक्षक से एक बार ई रिक्शा छोड़ने का आग्रह किया। इस पर निरीक्षक नरेश शर्मा ने बेटी के अत्मविश्वास को देखकर गदगद दिखे और बेटी को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इसके बाद इंस्पेक्टर नरेश शर्मा ने बेटी शीतल और उसके पिता को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। जन्मदिन के उपहार के रूप में उसके पिता का ई रिक्शा छोड़ दिया। इस दौरान रिक्शा चालक को आगे से नियमों का उल्लंघन न करने की हिदायत भी दी।

बिचपुरी निवासी भूरा यादव ई रिक्शा चालक है और उसी को चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता है। बताया जाता है कि बुधवार को लोहामंडी पुलिस ने ई-रिक्शा को नो पार्किंग जोन में खड़ा होने पर पकड़ लिया था। इसके बाद उसे थाने ले आए। कुछ देर बाद उसकी बेटी शीतल थाने आ गई।

लोहामंडी थाना इंस्पेक्टर नरेश शर्मा ने बताया कि रिक्शा चालक की बेटी ने बताया कि वो इंटर कॉलेज में पढ़ती है आज उसका जन्मदिन है। पिता का रिक्शा बंद हो जाएगा तो घर का खर्च कैसे चलेगा। घर में एकमात्र कमाई का यही सहारा है। इससे पहले उनका एक ऑटो था जिसे एक परिचित लेकर चला गया जिसका कर्ज भी उनके ऊपर है। बेटी की बात सुनकर उन्होंने बेटी को जन्मदिन के उपहार में उसके पिता का रिक्शा दे दिया।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने बेटी शीतल और उसके पिता को यातायात के नियमों की जानकारी दी। चालक भूरा से भी आगे से नियमों का पालन न करने को कहा। इसके बाद शीतल के लिए मिठाई मंगवाई। मिठाई खिलाने के बाद उसे पिता का रिक्शा ले जाने को कहा। परिवार के लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

Related Articles