Home » पुलिस ने 6 जुआरी और 2 सटोरियों को किया गिरफ़्तार, नकदी-पर्चियां बरामद

पुलिस ने 6 जुआरी और 2 सटोरियों को किया गिरफ़्तार, नकदी-पर्चियां बरामद

by admin

आगरा। जुआरियों और सटोरिया पर शिकंजा कसने के लिए आगरा पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। इस अभियान में पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है। बीती रात जगदीशपुरा और एमएम गेट थाना क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई को अंजाम देकर पुलिस ने 6 जुआरियों और 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों से नगदी और ताश की गड्डियां बरामद की है और सटोरिया से नगदी, सट्टे की पर्चियां बरामद की है। दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस ने जुआरियों और सटोरियों पर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

पहला मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है। जगदीशपुरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सैय्यद वाली गली में एक मकान पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और मौके से 18 हजार नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद किए है। पुलिस ने जुआरी सुनील कुमार, नदीम, जुगनू, आशु, बाबू और दिनेश के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।

दूसरा मामला एमएम गेट थाना क्षेत्र का है। एमएम गेट पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि महादेव गली वाल्मीक बस्ती, मोती कटरा में कुछ लोग सट्टे की खाईवाड़ी कर रहे है। इस सूचना पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया और मौके से रुबिश और सेंकी नाम के सटोरियों को गिरफ्तार किया है। चार सटोरिये सनी, अनूप, काले और आकाश फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार हुए सटोरियों से 5400 नगद, सट्टे की पर्ची और मोबाइल बरामद की है। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Related Articles