Home » पीएम मोदी का बड़ा फैसला, पीएम केयर्स फंड से स्थापित होंगे 551नए ऑक्सीजन प्लांट

पीएम मोदी का बड़ा फैसला, पीएम केयर्स फंड से स्थापित होंगे 551नए ऑक्सीजन प्लांट

by admin
PM Modi's big decision, 551 new oxygen plants to be set up from PM Cares fund

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।इस फैसले के मुताबिक पीएम केयर्स फंड की ओर से ऑक्सीजन के प्रोडक्शन के लिए 551 संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में रविवार को दी जिसमें कहा गया कि पीएम केयर्स कोष ने इन संयंत्रों की स्थापना के लिए मंजूरी दी है। साथ ही प्रधानमंत्री ने इन संयंत्रों को जल्द से जल्द स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों से जिला स्तर पर अस्पतालों को ऑक्सीजन की उपलब्धता मिल सकेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक इन प्लांट्स की स्थापना विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के जिला मुख्यालयों में चिह्नित किए गए अस्पतालों में की जाएगी और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा यह काम किया जाएगा। पूर्व में पीएम केयर्स कोष से पहले देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में 162 पीएसए( pressure swing adsorption) चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए 201.58 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था।

बता दें कि 27 मार्च 2020 को कोविड-19 महामारी जैसी किसी भी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ एक समर्पित राष्ट्रीय निधि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और उससे प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ (पीएम केयर्स फंड) के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया गया था। जिसके माध्यम से अब ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए संयंत्र स्थापित करने का फैसला किया गया है।

Related Articles