Home » कोरोना की जानलेवा दूसरी लहर के बीच पीएम मोदी ने ली कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की अपील

कोरोना की जानलेवा दूसरी लहर के बीच पीएम मोदी ने ली कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की अपील

by admin
PM Modi takes second dose of Kovid vaccine amidst deadly second wave of Corona, appeals to people

देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की शुरुआत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी साझा की। पूर्व में पीएम मोदी को भारत बायोटेक की देश में बनी मेड इन इंडिया कोवैक्सीन की पहली डोज 1 मार्च को दी गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने द्वारा किए गए इस ट्वीट में लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा,”आज AIIMS में मुझे कोरोना वैक्सीन की मेरी दूसरी खुराक मिली। टीकाकरण हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है। अगर आप वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य हैं तो जल्द ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवाएं।’’ बता दें पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन की डोज देने वाली दो नर्सों में पहली पुड्डुचेरी की पी. निवेदा और दूसरी पंजाब की निशा शर्मा थीं।

कोरोनावायरस की दूसरी जानलेवा लहर के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यानी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक करीब शाम 6:30 बजे होगी।दरअसल देश में कोरोना के आंकड़े बेकाबू रफ्तार से बढ़ते जा रहे हैं। वहीं देश में पहली बार 24 घंटे के अंदर करीब एक लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं।

Related Articles