प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) द्वारा 29 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (EDFC) के ‘न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा सेक्शन’ का उद्घाटन किया गया। इस आयोजन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में ईडीएफसी के परिचालन नियंत्रण केंद्र का भी शुभारंभ किया।
वहीं पीएम मोदी का कहना है कि यह फ्रेट कॉरिडोर भारत को स्वावलंबी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इस दौरान उनका कहना था कि चाहे व्यापारी हो, किसान हो या उपभोक्ता, हर किसी को इस कॉरीडोर से फायदा होगा। इंडियन रेलवे के लिए यह डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ड्रीम प्रोजेक्ट है।
यह ईडीएफसी का सेक्शन 351 किलोमीटर लंबा न्यू भाऊपुर – न्यू खुर्जा 5750 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। वहीं यह सेक्शन मौजूदा कानपुर दिल्ली मुख्य लाइन से भीड़ भाड़ को कम कर देगा साथ ही भारतीय रेलवे को स्पीड के साथ चलाने में सक्षम साबित होगा। कई बार इतनी लंबी दूरी पर को तय करने में पूरा दिन निकल जाता है। भारतीय रेलवे में ऐसे कई सारे सेक्शन हैं जहां क्षमता से ज्यादा गाड़ियां चलाई जा रही हैकंजक्शन के मामले में दिल्ली कानपुर सेक्शन पहले स्थान पर है।
इस सेक्शन पर ट्रेनों की अधिकता रहती है जिसके कारण ट्रेन अक्सर लेटलतीफ चलती है। अब ऐसे में आप सोच सकते हैं कि जब यात्री रेलगाड़ियां 6 – 7 घंटे तक लेट हो जाती हैं तो फिर माल गाड़ियों का क्या ही भरोसा किया जा सकता है।इन्हीं परिस्थितियों से निजात पाने के लिए डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है बता दें इस गलियारे सिर्फ माल गाड़ियां ही चलेंगी।