Home » नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने किया नमन

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने किया नमन

by admin
PM Modi and Home Minister Amit Shah salute Netaji Subhash Chandra Bose on 125th birth anniversary

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको नमन करते हुए ट्विटर पर लिखा राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग को हमेशा याद रखेगा। दरअसल 23 जनवरी पराक्रम दिवस के रूप में जानी जाती है ।इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी एक समारोह को संबोधित करने के लिए कोलकाता पहुंचेंगे।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। कृतज्ञ राष्ट्र देश की आज़ादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा।’

होम मिनिस्टर अमित शाह ने भी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के मौके पर उन्हें नमन किया और ट्वीट में लिखा, ‘सम्पूर्ण राष्ट्र नेताजी के पराक्रम और अविरल संघर्ष के लिए सदैव ऋणी रहेगा। उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें एक अभूतपूर्व श्रद्धांजलि दी है। समस्त देशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।’

अलावा इसके गृह मंत्री अमित शाह ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर के साथ कुछ लिखी हुई पंक्तियां भी शेयर की है। उन्होंने लिखा, ” नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साहस और पराक्रम ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई शक्ति प्रदान की। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अपने करिश्माई नेतृत्व से देश की युवाशक्ति को संगठित किया।स्वतंत्रता आन्दोलन के ऐसे महानायक की 125वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।”

Related Articles