वेस्ट उत्तर प्रदेश के लोगों को होली से पहले एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के हिसाब से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का काम तकरीबन 5 मार्च तक पूरा हो जाएगा।इसके बाद यात्री मेरठ से दिल्ली का सफर मात्र 1 घंटे में पूरा भी कर पाएंगे।कहां जा रहा है कि मार्च के महीने में पीएम मोदी द्वारा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया जा सकता है।
दरअसल सूत्रों के मुताबिक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का कार्य 2020 में ही पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन कोरोना महामारी के चलते विकास की गति धीमी हो गई। जिसके बाद तारीख को बढ़ाकर 2021 की 31 जनवरी कर दिया गया। हालांकि अभी भी काफी काम बाकी है। ऐसे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया मैं निर्माण कंपनियों को मार्च तक का समय दे दिया है। यह कह सकते हैं कि 5 मार्च तक कार्य पूरा कर देने की डेट लाइन घोषित कर दी गई है।
निर्माण कंपनियों को इस डेडलाइन से संतुष्टि नहीं है वह कह रही है उन्हें कम से कम 31 मार्च तक का समय चाहिए।लेकिन संबंधित मंत्रालय के साफ निर्देश हैं कि होली से पहले दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को जनता के लिए खोला जाना चाहिए।