Home » झेलम एक्सप्रेस में बदमाशों ने की लूटपाट, विरोध करने पर यात्रियों को पीटा

झेलम एक्सप्रेस में बदमाशों ने की लूटपाट, विरोध करने पर यात्रियों को पीटा

by pawan sharma

आगरा। झेलम एक्सप्रेस में हुई घटना ने रेलयात्रियों के होश ही उड़ा दिए। रात के समय अज्ञात बदमाशों ने फगवाड़ा से लुधियाना के बीच ट्रेन को चैन पुलिंग करके रोका और यात्रियों का सामान चोरी करने लगे। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने अपराधियों को रोकने का प्रयास करने वाले यात्रियों के साथ जमकर मारपीट की और यात्रियों का सामान छीनकर, चोरी करके ट्रेन से कूद गए। इस सम्बंध में पीड़ित रेलयात्री ओम अग्रवाल ने इसकी शिकायत जीआरपी मथुरा की और तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग उठाई।

पीड़ित ने बताया कि अचानक ट्रैन रुकी और बोगी में कुछ लोग समान उठा रहे थे। अज्ञात लोगों को सामान चुराते देखकर विरोध किया तो हथियार के बल पर मारपीट शुरु कर दी और जब ट्रेन से भागने के दौरान पीछा किया तो बदमाशो ने पथराव कर दिया।

एक पीड़ित महिला यात्री निशा ओझा ने भी थाना जीआरपी आगरा कैंट पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित महिला यात्री का कहना है कि कुछ लोग उसके हाथ से उसका बेग छीनकर भाग गए। इस बेग में एक छोटा बेग था जिसमे ₹60,000 नगद दो एटीएम एक एसबीआई का दूसरा आईओबी का था। बेग में पैन कार्ड,आधार कार्ड था वही सोने के आभूषण जैसे मंगलसूत्र पेंडल कीमत लगभग 35 हजार, एक जोड़ी कान के टॉप्स कीमत लगभग ₹27000, एक जरकन 2 ग्राम सोने का लगभग ₹35000 का, 01 टाइटन घड़ी एक पैनासोनिक का मोबाइल सिम सहित छीनकर फरार हो गया।

इसी ट्रैन के कोच B-4, में अंजनी कुलकर्णी के दो ट्रॉली बैग एवम B-5 में यात्री मोतीलाल पुणे के 10000 रुपए केश, चेकबुक कान के टॉप्स एटीएम आधार कार्ड, मोटरोला, रेडमी के मोबाइल चोरी हो गए है। इन पीड़ितों ने अपना अभियोग पुणे जाकर दर्ज कराने की बात कही।

Related Articles

Leave a Comment