Home » स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक- श्वेता सैनी, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं को दिलाई मतदान की शपथ

स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक- श्वेता सैनी, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं को दिलाई मतदान की शपथ

by admin

आगरा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फतेहाबाद के बीडीएम कन्या महाविद्यालय में स्वीप योजना के अंतर्गत जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ श्वेता सैनी ने छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के नाटक तथा भाषण आदि का कार्यक्रम आयोजित किया।

छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ श्वेता सैनी ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में मतदान की महत्ता लोगों को समझना चाहिए। हम चुनिंदा उम्मीदवार को वोट दें जिससे देश में अच्छी सरकार बन सके। इस दौरान महाविद्यालय की छात्रा दिव्या गुप्ता को स्वीप योजना के तहत तहसील का ब्राण्ड एम्बेसडर घोषित किया गया। डॉ. सैनी ने सभी छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपने आस पास के लोगों को मतदान के लिए जागरुक करेें।

इस दौरान स्वीप कोऑर्डिनेटर संजय शर्मा, बीडीएम कन्या महाविद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र सिंह, बसंत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Comment