Home » रेलवे ने किया महिला अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान

रेलवे ने किया महिला अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान

by pawan sharma

आगरा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेलवे भी अपनी महिला कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मान देने और महिला सशक्तिकरण को बल देने में पीछे नजर नही आया। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा डिवीज़न में एक अनूठी पहल की गई। आगरा मंडल की लोको पायलट गीता यादव और शिल्पी चौधरी ने ईएमयू शटल की कमान संभाली तो आरपीएफ का महिला स्टाफ यात्रियो की सुरक्षा में इस ट्रेन में तैनात रहा।

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से शाम को 4:15 बजे लोको पायलट गीता यादव और गार्ड शिल्पी इस ट्रेन को लेकर निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई। ट्रैन के कमान संभलकर गीता यादव उत्साहित दिखाई दी। इस दौरान रेलवे पुलिस की महिला कांस्टेबल भी सुरक्षा के लिहाजे से अपनी जिम्मेदारी निभाती हुई दिखाई दी। इस दौरान महिलाओं को मिली कमान से सभी उत्साहित नजर आये।

लोको पायलट गीता यादव का कहना है कि वो असिस्टेंट लोको पायलट है और मथुरा में तैनात है लेकिन आज इस ट्रेन की कमान संभालकर वो अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है और इसके लिए आगरा रेलमंडल अधिकारी को धन्यवाद दिया। गार्ड की भूमिका बखूबी निभाने वाली शिल्पी चौधरी का कहना था कि आज पैसेंजर ट्रेन के हरि झंडी दिखाना जीवन का यादगार पल बन गया है। इतना ही नही आरपीएफ आगरा कैंट पर तैनात महिला कांस्टेबल और अधिकारियों ने सुरक्षा की कमान संभाली। इतना ही नही स्टेशन और आने वाली हर महिला युवती और बच्ची को गुलाब का फूल देकर इस दिवस को हर्षो उल्लास के साथ मनाया और उनका मनोबल भी बढ़ाया।

Related Articles

Leave a Comment