पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ममता बनर्जी के घायल होने पर सियासी घमासान शुरू हो चुका है।आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इस मामले ने भाजपा और टीएमसी के बीच जंग छेड़ दी है। ममता बनर्जी द्वारा उनके पैर की एड़ी में लगी चोट हमला करार दिया गया है और उसका निशाना बीजेपी पर साधा गया है । इस कथित हमले के बाद बुधवार को यहां एसएसकेएम अस्पताल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक्सरे किया गया। डॉक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री को इस सरकारी अस्पताल के वुडबर्न वार्ड के विशेष केबिन नंबर 12.5 में ले जाया गया और वहां एक्स-रे मशीन की मदद से उनका एक्सरे किया गया।
चिकित्सकों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी के बाएं पैर की एड़ी में चोट आई है और दायें कंधे में भी दर्द है। डॉक्टर ने बताया कि, मुख्यमंत्री को सीने में दर्द महसूस हो रहा है और सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है।इसलिए अगले 48 घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा। वहीं वरिष्ठ चिकित्सक का कहना है कि बांगुर इंस्टीट्यूट आफ न्यूरोसाइंसेज में एमआरआई के लिए ले जाया गया।
अब टीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें मुख्यमंत्री के पैर में प्लास्टर नजर आ रहा है।साथ ही कहा, ”बीजेपी दो मई को बंगाल के लोगों की ताकत देखेगी।” ममता बनर्जी का उपचार कर रहे चिकित्सकीय दल से जुड़े एक डॉक्टर ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री के बायें पैर का एक्स-रे किया गया।हम एमआरआई भी करना चाहते थे। उनकी चोट का आकलन करने के बाद उपचार का अगला कदम तय किया जाएगा।’’
राज्य सरकार की ओर से ममता दीदी के उपचार के लिए पांच वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम गठित की गई है। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया और वह गिर गयीं। उनके अनुसार उनके पैर में सूजन आ गई है और उनके सीने में दर्द और बुखार सा महसूस हो रहा है।
दीदी का आरोप है कि उन पर कुछ लोगों ने हमला किया, उन्हें कार में धक्का दिया और फिर जबरन दरवाजा बंद करने की कोशिश की गई। फिलहाल टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है। जिसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मामले की रिपोर्ट देने की बात कही गई है। जबकि भाजपा दीदी के कथित आरोपों को ड्रामा करार देने में लगी हुई है।अलावा इसके भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक बड़ा सवाल उठाता है। भाजपा ने कहा कि दुख हुआ कि ममता ने अपने राज्य के लोगों पर ही आरोप लगाए।