Home » मंगल ग्रह पर Perseverance रोवर ने की चहलकदमी, नासा ने ऑडियो की जारी

मंगल ग्रह पर Perseverance रोवर ने की चहलकदमी, नासा ने ऑडियो की जारी

by admin
Perseverance Rover Strolls On Mars, NASA Releases Audio

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश कर रही है। इसी कड़ी में Perseverance रोवर मंगल ग्रह पर चहल कदमी करना शुरू कर चुका है। नासा के इस रोवर ने लाल ग्रह की चट्टानी सतह पर चलना शुरू किया है।मंगल ग्रह पर ड्राइविंग करने का ऑडियो भी भेजा गया है। नासा की ओर से बुधवार को एक 16 मिनट का ऑडियो जारी किया गया जिसमें रोवर के पहियों के मंगल की सतह पर चलने की आवाज सुनाई दी।

हालांकि रोवर की ऑडियो बहुत स्पष्ट नहीं है लेकिन रिकॉर्डिंग के बीच बीच में डिस्टरबेंस की आवाज भी सुनाई देती है। कहा जा रहा है कि जेजेरो क्रेटर के अंदर रोवर के चलने के दौरान काफी हलचल हुई थी। इसी वजह से रिकॉर्डिंग में चरचराहट की आवाज सुनाई दे रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि रोवर के पहिए धातु के बने होने के कारण रिकॉर्डिंग में आवाज जोर से सुनाई दे रही है।

भारतीय मूल की नासा वैज्ञानिक और रोवर की ड्राइवर विंदी वर्मा ने कहा, ‘जब आप चट्टान पर इन पहियों के साथ ड्राइविंग करते हैं तो यह वास्‍तव में बहुत शोर वाला होता है। नासा के वैज्ञानिकों का मानना है कि ये कर्कश आवाज या तो इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक हस्‍तक्षेप की वजह से या केवल सड़क पर होने वाले शोरगुल की वजह से है क्‍योंकि रोवर के पहिए और सस्‍पेंशन अपना काम कर रहे हैं। इससे पहले रोवर ने अपने माइक्रोफोन में रिकॉर्ड की गई आवाजें भेजी थीं।’

ऑडियो में मंगल ग्रह पर चलने वाली हवाओं की आवाज सुनाई दे रही थीं जबकि माइक्रोफोन ने लेजर स्ट्राइक्स की आवाज को भी रिकॉर्ड किया था। बताया गया इस रोवर में 23 कैमरे और 2 माइक्रोफोन लगे हैं जो धरती पर मिशन कंट्रोल को डेटा भेजेंगे। इसके आधार पर वहां जीवन की खोज की जाएगी।

Related Articles