Home » सर्राफ़ दुकान पर पहुंचे लोगों ने कर्मचारियों से की मारपीट, 100 किलो चांदी उठा ले गए

सर्राफ़ दुकान पर पहुंचे लोगों ने कर्मचारियों से की मारपीट, 100 किलो चांदी उठा ले गए

by admin
People who reached the Saraf shop beat up the employees, took away 100 kg of silver

Agra. नमक की मंडी बाजार में एक सर्राफ की दुकान पर पहुँचे दो कारखाना संचालकों ने पहले कर्मचारियों से मारपीट की और लगभग 100 किलोग्राम चांदी की पायल उठाकर ले गए। कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट और चांदी ले जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी लेकिन शातिर कारखाना संचालक सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर उठाकर ले गए। पीड़ित सर्राफ व्यवसायी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस का कहना है कि लेनदेन का विवाद सामने आया है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

गणपति टावर निवासी सभय प्रकाश की नमक मंडी स्थित श्रीजी मार्केट में चांदी की पायल की दुकान है। सभय प्रकाश का आरोप है कि शुक्रवार शाम को सात बजे वो दुकान पर नहीं थे। तभी बाजार के ही चांदी के तार का कारखाना के दो संचालक आठ-दस लोगों के साथ उनकी दुकान पर आए। उस समय कर्मचारी दिलीप शर्मा और अल्ताफ बैठे हुए थे।

कारखाना संचालक और उनके साथियों ने कर्मचारियों से मारपीट की। इसके बाद सौ किलोग्राम चांदी की पायल और डीवीआर को कब्जे में ले लिया। इसे उठाकर अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी पर सभय प्रकाश दुकान पर आ गए। उन्होंने थाना कोतवाली में तहरीर दी। उनका कहना है कि चांदी की कीमत तकरीबन 35 लाख रुपये है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। पूछताछ में कारखाना संचालक से लेन-देन का विवाद सामने आया है। सभय प्रकाश के पास कई सराफ की चांदी रखी हुई थी। चांदी वापस लेने को लेकर विवाद हुआ है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी

Related Articles