Home » पेड़ से लटके युवक का शव देखकर सहम गए लोग, मंदिर में रह रहा था

पेड़ से लटके युवक का शव देखकर सहम गए लोग, मंदिर में रह रहा था

by admin
People were horrified to see the dead body of the young man hanging from the tree, was living in the temple

Agra. ताजगंज थाना क्षेत्र के लकावली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मंदिर पर रह रहे युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। यह दृश्य देखकर लोग भी बुरी तरह से सहम गए और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। युवक का शव पेड़ पर लटकने की सूचना मिलते ही क्षेत्र पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पेड़ से उतार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की तो लोगों का कहना था कि युवक उनके लिए अनजान था उसे यहां कोई भी नहीं जानता था। गोरखपुर का रहने वाला था और 5-6 महीनों से वह मंदिर पर रह कर मंदिर की सेवा कर रहा था। ग्रामीणों का मानना है कि युवक ने सुसाइड किया है लेकिन युवक की हत्या हुई है या उसने सुसाइड किया यह तो जांच का विषय है जिसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस युवक के परिजनों का भी पता करने का प्रयास कर रही है जिससे मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी जा सके।

Related Articles