आगरा। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए टीकाकरण रामबाण साबित हो रहा है। सरकार द्वारा अधिक से अधिक लोगों के टीका लगाए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को लाभ देने के लिए उनके घर पर टीका लगाने की योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई है। कोविड टीकाकरण की मोबाइल टीम घर-घर जाकर 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाएंगी।
आगरा आये चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा 17 जनवरी को सर्किट हाउस में आगरा मण्डल के चारों जनपद के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कहा कि सभी जनपदों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी निगरानी समितियों में मेडीसन किट उपलब्ध होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि घर घर जाकर सर्वे करने वाली आशायों द्वारा सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार के लक्षणयुक्त मरीजों को तुरंत दवा दी जा सके और बीमारी को समय से नियन्त्रण किया जा सके। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत रेपिड रेस्पोन्स टीम कोरोना के लक्षणयुक्त अथवा कोरोना के धनात्मक मरीजों का विजिट कर उनका इलाज करने के लिए सभी मरीजों को समय से पर्याप्त दवायें उपलब्ध करायें।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
अपर मुख्य सचिव द्वारा 60 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के लोगों के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए गए और कहा कि कोविड टीकाकरण की मोबाइल टीमों के माध्यम से उनके घरों पर जाकर टीकाकरण किया जाए। 60 वर्ष से अधिक कोविड टीकाकरण लाभार्थियों को डोर टू डोर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक व्हाट्सएप न. 8791393336 दिया गया है, जिस पर 60 वर्ष से अधिक के लाभार्थी अपना नाम, पता एवं मोबाइल नं बताकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।