Home » पद्मावती फ़िल्म को लेकर समाज ने फिर भरी हुंकार, आगरा के किसी भी सिनेमा घर में नहीं चलेगी फ़िल्म

पद्मावती फ़िल्म को लेकर समाज ने फिर भरी हुंकार, आगरा के किसी भी सिनेमा घर में नहीं चलेगी फ़िल्म

by pawan sharma

आगरा। आगरा जिले में राजपूत करणी सेना संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन की भागदौड़ समाजसेवी डॉ जे एस तोमर को सौंपी गई है। यूथ हॉस्टल में एक प्रेस वार्ता के दौरान डॉ जे एस तोमर को उत्तर प्रदेश के संरक्षक संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है। राजपूत करणी सेना संगठन की ओर से यह जिम्मेदारी मिलने से डॉ जे एस तोमर काफी उत्साह दिखाई दिए।

इसके साथ ही करणी सेना की एक बैठक भी संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने एक बार फिर पद्मावती फिल्म के मुद्दे को उठाया। उनका कहना था कि फिल्म के निर्देशक ने रानी पद्मावती की गलत तस्वीर पेश की है जिसे किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि रानी पद्मावती फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने आगामी 9 तारीख को फिल्म रिलीज करने का ऐलान किया है। लेकिन इस फिल्म में अभी तक उन द्रश्यो को नहीं हटाया गया है जिन पर समाज को आपत्ति है।

संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि 6 तारीख से दिल्ली में घेराव किया जाएगा। नवनिर्वाचित उत्तर प्रदेश के संरक्षक संगठन प्रभारी जे एस तोमर ने ऐलान किया है कि आगरा में जिस सिनेमा हॉल में इस फिल्म को लगाए जाएगा उस सिनेमा हाल पर विरोध किया जायेगा और फ़िल्म चलने नहीं दी जाएँगी।

Related Articles

Leave a Comment