Agra. कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सिजन की आपूर्ति न होने से उनकी जान पर बन आई। ऑक्सिजन के अभाव में आंखों के सामने अपनों की जान न चली जाए यह सोचकर तीमारदारों के रोंगटे खड़े हो गए और उनके सब्र का बांध टूट गया। मरीजों के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और नेशनल हाइवे 2 पर जाम लगा दिया। तीमारदारों ने जमकर प्रशासन व सरकार को खरी खोटी सुनाई।
मामला आगरा नेशनल हाइवे 2 मंडी समिति रामबाग के पास स्थित एपेक्स हॉस्पिटल का है। बताया जाता है कि सोमवार शाम को हॉस्पिटलों प्रशासन में ऑक्सिजन की आपूर्ति न होने पर सभी मरीजों के तीमारदारों से अपने पेशेंट को ले जाने के लिए कह दिया जिससें तीमारदारों का आक्रोश फूट गया। पहले तीमारदारों ने हॉस्पिटलों में हंगामा किया और फिर हाइवे जाम कर दिया।
तीमारदारों का कहना था कि प्रशासन के ऑक्सिजन आपूर्ति के दाबे हवा हवाई चल रहे है। ऑक्सिजन की आपूर्ति नहीं हो रही है और हॉस्पिटल उनके मरीजों को बाहर निकाल रहे है। इतने दिनों से हॉस्पिटल में मरीज भर्ती है और अब ऑक्सिजन के अभाव में उन्हें ले जाने के लिए कहा जा रहा है।
इतना ही नही ऑक्सिजन आपूर्ति को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार के दावों को लेकर शहरवासियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर आड़े हाथ लिया गया। रिंकू चौहान ने फेसबुक पर लिखा कि जिला अधिकारी आगरा पूरी तरह से फेल हैं। चारों तरफ मरीज घूम रहे हैं और उन्हें इलाज नही मिल रहा है तो वही कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा कि ‘आपका सिस्टम जीत गया और मैं हार गया। ऑक्सिजन के अभाव में माँ ने दम तोड़ दिया।’