बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद कर्नाटक के शिमोगा में कथित तौर पर धारा 144 लागू कर दी गई है। बजरंग दल के एक कार्यकर्ता 26 वर्षीय हर्ष की रविवार देर रात शिमोगा में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कस्बे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। इस बीच कस्बे के सीगेहट्टी इलाके में कुछ बदमाशों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्ष नाम के युवक की हत्या के बाद लोग भड़क गए और उन्होंने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। हर्ष नाम के युवक पर किसने हमले किया, पुलिस इस बात की पता लगा रही है। पुलिस इसे हिजाब विवाद से जोड़कर भी देख रही है। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है वह गत सात फरवरी को हिजाब के खिलाफ हुए प्रदर्शन में शामिल था।
जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने चाकू से युवक पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। तनाव को देखते हुए वहां अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है।
इस घटना को लेकर कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा है कि ‘सांप्रदायिक ताकतें स्कूली छात्रों में नफरत का बीज बो रही हैं। यह ताकतें देश की छवि को खराब करना चाहती हैं। देश को अस्थिर करने के लिए कई ताकतें हमारे बीच सक्रिय हो गई हैं, हमें सतर्क रहने की जरूरत है।’