आगरा। आगरा कॉलेज में अध्ययनरत जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक मुख्य परीक्षा और विशेष परीक्षा के लिए भरे गए आवेदन को पूर्ण नहीं किया है, वह जल्द ही अपना आवेदन भरकर उसे पूर्ण कर लें। इसके लिए केवल 3 दिन का समय बचा है। इस संबंध में आगरा कॉलेज के प्राचार्य की ओर से सूचना पत्र जारी किया है।
आगरा कॉलेज के मीडिया समन्वयक डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार सत्र 2020-21 की बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र छात्राएं जो मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पत्र पूर्ण करने से वंचित रह गए हैं, वे जल्द ही आवेदन को पूर्ण कर लें। इसके अलावा एमए, एमएससी के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विशेष परीक्षा के लिए भी आवेदन पत्र पूर्ण करने के लिए सूचना जारी की गई है।

आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ल ने बताया कि 21 दिसंबर 2021 तक आगरा विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dbrau.org.in पर स्वयं या फिर आगरा कॉलेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। आवेदन पत्र पूर्ण न होने पर अन्यथा की स्थिति में छात्र-छात्रा की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।