Home » हर दिन बढ़ रहा एक-एक नया मरीज, वर्तमान में 75 मरीज एक्टिव

हर दिन बढ़ रहा एक-एक नया मरीज, वर्तमान में 75 मरीज एक्टिव

by admin
One new patient is increasing every day, currently 75 patients are active

Agra. आगरा में कोरोना के मामले करीब दो सप्ताह पहले आने वाले मामलों से काफी हद तक घट चुके हैं। लेकिन अब जैसे-जैसे बंदिशें शासन- प्रशासन की ओर से कम की जा रही हैं। वैसे वैसे हर दिन एक नया केस भी बढ़ता नजर आ रहा है। यह सिलसिला केवल 1 दिन का नहीं बल्कि बता दें बीते 4 दिन से लगातार एक-एक मरीज हर दिन बढ़ रहा है।

आगरा में बीते 24 घंटों में 6254 सैंपल टेस्ट किए गए , जिनमें से 8 मरीज चिंहित हुए। वहीं 10 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस भी लौटे। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 75 है। बीते 6 दिनों से कोरोना से कोई जनहानि नहीं हुई है।

अब तक आगरा में कोरोना‌ से कुल 25660 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 25134 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। आगरा में अब तक कोरोना से कुल 451 मौतें हो चुकी हैं। बुधवार तक 1111599 सैंपल भी लिए जा चुके हैं।वहीं क्योर रेट बढ़कर 97.95 फीसदी पर पहुंच गया है।

Related Articles