आगरा में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके तहत शुक्रवार को 9488 सैंपल टेस्ट किए गए लेकिन इन सैंपल्स में से एक कोरोना मरीज चिन्हित हुआ।
बीते 24 घंटों में चार कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं ,जिसके बाद डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 25191 पर पहुंच गई है। अब तक कुल 25709 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
अब तक आगरा में 453 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है। वहीं अब तक फुल 11 लाख 86 हजार 589 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। शुक्रवार को क्योर रेट 97.99 फीसदी पर पहुंच गया है।