Home » 15 राज्यों में फैला Omicron, केंद्र सरकार ने वॉर रूम एक्टिव बनाने के दिये निर्देश

15 राज्यों में फैला Omicron, केंद्र सरकार ने वॉर रूम एक्टिव बनाने के दिये निर्देश

by admin
Omicron spread in 15 states, the central government gave instructions to make the war room active

वेरिएंट ऑफ कंसर्न की सूची में शामिल ओमीक्रोन दुनिया भर के 89 देशों में मिल चुका है। वहीं देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है और इसे किसी हाल में रोका नहीं जा सकता। हालांकि उनका कहना है कि इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।

वहीं केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। केंद्र ने कहा है कि ओमिक्रॉन कोरोना के पुराने वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैलता है। इसलिए जरूरी उपाय अपनाना शुरू कर दें।मंगलवार शाम राज्यों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि ओमिक्रॉन से निपटने के लिए अब वॉर रूम एक्टिव कर देना चाहिए।

ओमिक्रॉन और डेल्टा दोनों वैरिएंट अब भी देश भर में मौजूद हैं। इसलिए स्थानीय और जिला स्तर पर ज्यादा दूरदर्शिता दिखाने और तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है।देश में अब तक कुल 213 मामले ओमीक्रोन के एक्टिव हैं।जिनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में मिले हैं।दिल्ली में 57 तो वहीं महाराष्ट्र में 54 मरीज संक्रमित मिले। वहीं अन्य 13 राज्यों में भी ओमीक्रोन के मामले एक्टिव हैं लेकिन एक्टिव मामलों की संख्या इन दोनों राज्यों से कम है। इन 13 राज्यों में तेलंगना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश , पश्चिम बंगाल, राजस्थान, केरल, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा, लद्दाख और तमिलनाडु शामिल हैं। अब तक कुल 90 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

आपको बता दें हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें डेटा एनालिसिस पर जोर देते हुए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से अपनी सीमा में आने से पहले ही संक्रमण रोकने के उपाय करने के लिए निर्देशित किया गया है। लेटर में कुछ उपाय भी सुझाए गए हैं। इनमें जरूरत होने पर नाइट कर्फ्यू, भीड़ जुटने पर रोक, ऑफिस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़ी पाबंदियों का जिक्र किया गया है।वहीं दूसरी ओर हॉस्पिटल में बेड, एंबुलेंस, ऑक्सीजन इक्विपमेंट और दवाओं के लिए इमरजेंसी फंड इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है।

Related Articles