Home » आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष पर हुआ जानलेवा हमला, NSUI कार्यकर्ताओं पर आरोप

आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष पर हुआ जानलेवा हमला, NSUI कार्यकर्ताओं पर आरोप

by admin

आगरा। अपने साथियों के साथ कार से जा रहे एबीवीपी के कार्यकर्ता और आगरा विश्वविद्यालय पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रहे गजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ जीडी चाहर के ऊपर जानलेवा हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार कुछ लोगों ने पहले उसकी कार को रोकने का प्रयास किया उसके बाद गोलियों से फायरिंग की। गनीमत रही कि ये गोलियां किसी को ना लग कर कार की बोनट पर जा लगी जबकि कार में उस वक्त जीडी चाहर के साथ उसके अन्य 2 साथी शुभम पचौरी और नरेश इंदोलिया भी मौजूद थे।

मामला थाना न्यू आगरा के खंदारी क्षेत्र का है। अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले पर पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष जीडी चाहर ने तत्काल 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी और एनएसयूआई के दो कार्यकर्ताओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जीडी चाहर ने आरोप लगाया है कि जब वह अपने आने दो साथियों के साथ कार से खंदारी क्षेत्र की ओर जा रहा था तभी वहां पहले से ही खड़े एनएसयूआई के मनीष गौतम और अरुण तोमर ने अपने साथियों के साथ बाइक लगाकर कार को रोकने का प्रयास किया। खतरे को देखते हुए जब उसने कार पीछे कर भगाने की कोशिश की तो उसके ऊपर फायरिंग की गई लेकिन गोलियां किसी को ना लग कर कार की बोनट पर लगी और सभी बाल-बाल बच गए।

गजेंद्र प्रताप उर्फ जीडी चाहर ने बताया है कि उक्त आरोपियों के खिलाफ लगभग 2 साल पूर्व में वांछित मुकदमे में वह वादी है और उस पर उस मुकदमे को खत्म करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

बहरहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles