Home » जमीन के पैसे न मिलने पर टंकी पर चढ़ा परिवार, 29 जनवरी को है बेटी की शादी

जमीन के पैसे न मिलने पर टंकी पर चढ़ा परिवार, 29 जनवरी को है बेटी की शादी

by admin

फतेहाबाद के बमरौली कटारा में एक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ ‌जब प्रोपर्टी डीलर को बेची गयी जमीन का भुगतान न होने से परेशान एक अधेड ने टंकी पर चढकर जान देने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे किसी तरह मान मनौव्वल के बाद उतार लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम बमरौली कटारा निवासी नीरज पुत्र विजेंद्र सिंह ने अपनी जमीन 2017 में एक प्रोपर्टी फर्म को बेची थी। फर्म ने नीरज को 56 लाख रूपये का चैक दिया जो बाउंस हो गया। बाद में पार्टी ने 23 लाख रूपये का एक दूसरा चैक दिया वह भी बाउंस हो गया। इस मामले में मामला दर्ज भी किया गया था लेकिन उक्त फर्म के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी। वहीं इसी माह 29 जनवरी को नीरज की पुत्री आरती का विवाह भी है। पूरे मामले से परेशान नीरज शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे अपनी चार पुत्रियों आरती, सोनम, काजल, डेजी को लेकर बमरौली कटारा की पानी की टंकी पर चढ गया।

ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो समझा बुझा कर चारों पुत्रियों को उतरवा लिया परन्तु नीरज टंकी पर ही रह गया। घटना की जानकारी पर पीआरवी 71 और डौकी पुलिस मौके पर पहुुंची। सिपाहियो ने टंकी पर चढकर किसी तरह उसे नीचे उतारा और पुलिस ने उसे पैसे दिलवाने का आश्वासन दिया।

Related Articles