आगरा। डॉ० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (75 वां स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0’ के उपलक्ष्य में रैली निकाली गई। रैली को राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ० रामवीर सिंह चौहान एवं महाविद्यालय प्राचार्या डॉ० मोहिनी तिवारी, महाविद्यालय निदेशक रविकांत चावला द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने वंदे मातरम एवं भारत माता की जय के नारे लगाते हुए स्वतंत्रता दौड़ फिट इंडिया- 2.0 में बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर डॉ० रामवीर सिंह चौहान ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ भारत, स्वतंत्रता दौड़ अभियान का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में अमृत महोत्सव के उद्देश्य के बारे में भी जानकारी दी गई।
रैली का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी निरोज यादव द्वारा किया गया। रैली में प्रवक्ता अमित कुलश्रेष्ठ, डॉ० गुर प्रसाद एवं स्वयंसेवक रोशन, चमन, शिल्पी एवं अनुष्का आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।