Agra. थाना ताजगंज क्षेत्र में 2 दिन पहले ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत के बाद हुए बवाल और तोरा चौकी जलाए जाने के मामले में आगरा एसएसपी ने एक ओर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। एसएसपी बबलू कुमार ने उपद्रवियों को भड़काने व चौकी फूंकने वालों पर एनएसए (NSA) की कार्यवाही किये जाने की बात कही है। एसएसपी के मुताबिक ऐसे लोगों की फोटो और वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है जिससे उन पर एनएसए की कार्यवाही की जा सके। इससे पहले एसएसपी बबलू कुमार की गाज पुलिस कर्मियों पर भी गिर चुकी है। एसएसपी बबलू कुमार ने ताजगंज थाना प्रभारी सहित पूरी तोरा चौकी को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि थाना ताजगंज में जो घटना घटी थी उसमें दो मुकदमे दर्ज कराए गए थे। एक मुकदमा शांति मांगलिक पर हुए बवाल तो दूसरा तोरा चौकी में आगजनी को लेकर कराया गया था। इस मामले में सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है। कल इस मामले में 11 उपद्रवियों को जेल भेजा गया था और आज 3 उपद्रवियों को जेल भेजा जा रहा है। इतना ही नहीं जिन उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है उनकी संयुक्त फोटो बनाकर थाने और चौकियों पर लगाई जाएगी।
जिला अधिकारी के निर्देश पर इस घटना में जिस सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है उसका आंकलन कराया जा रहा है और उसकी भरपाई उपद्रवियों से ही की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले और लोगों को भड़काने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी तो वहीं इस घटना में शामिल रहने वालों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई होगी।
उपद्रवियों को पकड़ने के लिए एलआईयू के साथ पुलिस भी लगी हुई है। प्रत्येक गांव से उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो उपद्रवी हैं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे लोगों को भारी धनराशि 10 से लेकर 20 लाख रुपए की राशि से पाबंद किया जाएगा जिससे यह लोग भविष्य में इस तरह की घटनाओं को अंजाम ना दे सके।