आगरा। छेड़खानी करने वाले मनचले युवकों को सबक सिखाने के लिए आगरा पुलिस की ओर से ऑपरेशन सेल्फ डिफेंस की शुरुआत की गई है। इस ऑपरेशन के माध्यम से पुलिस के आला अधिकारी स्कूल और कॉलेजो में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहे हैं।
मंगलवार को सीओ लोहा मंडी चमन सिंह छावड़ा के नेतृत्व में कई स्कूलों में ऑपरेशन सेल्फ डिफेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान खुद सीओ लोहा मंडी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। सीओ लोहामंडी ने स्कूली छात्राओं से वार्ता कर छेड़खानी जैसी वारदातों से कैसे निपटा जाए और मनचलों को कैसे सबक सिखाया जाए इसकी जानकारी देने के साथ-साथ कुछ दाव पेंच भी सिखाएं जिनके इस्तेमाल से मनचलों को उन्हीं की भाषा में सबक सिखाया जा सके।
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना था कि स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं और स्कूल और कॉलेजों के बाहर खड़े मनचले छेड़खानी करते है। ऐसे मनचलों को सबक सिखाने के लिए और छात्राओं को मजबूत बनाने के लिए ऑपरेशन सेल्फ डिफेंस चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं छात्राओं को मुश्किल में वुमेन हेल्प लाइन के साथ 100 डायल की मदद लेने का भी सुझाव दिया गया है। ऑपरेशन सेल्फ डिफेंस में भाग लेकर छात्राये उत्साहित दिखी।
उनका कहना था कि अगर समय-समय पर इस तरह के ड्राइव चलते रहे और उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनाया जाये तो मनचलों पर शिकंजा कसा जा सकता है।