Home » अब कार्ड धारकों को निःशुल्क नहीं मिलेगा राशन, जानिए क्या मिलेगा इस बार निःशुल्क

अब कार्ड धारकों को निःशुल्क नहीं मिलेगा राशन, जानिए क्या मिलेगा इस बार निःशुल्क

by admin
Now card holders will not get free, know what will be available this time for free

लखनऊ। कार्ड धारकों को अब राशन की दुकान से निःशुल्क राशन नहीं मिलेगा। इसके लिए अब भुगतान करना होगा।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदेश सरकार की ओर से दिया जाने वाला राशन के लिए अब भुगतान करना होगा। राशन कार्ड धारकों को गेहूं के लिए दो रूपये और चावल तीन रूपये प्रति किलो की दर से मिलेगा। जुलाई का राशन 25 से 31 अगस्त तक बांटा जाएगा। इस संबंध में सभी जिला पूर्ति अफसरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

यहां आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक माह में दो बार राशन निःशुल्क बांटा जा रहा था। एक प्रदेश सरकार की ओर से दूसरा केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत। अब प्रदेश सरकार ने अपनी व्यवस्था बदल दी है। इसके तहत आपको भुगतान करना होगा। जबकि केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाला राशन आपको निःशुल्क ही मिलेगा।

एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, खाद्य एवं रसद विभाग के अपर आयुक्त अनिल दुबे ने बताया कि इस योजना में नेफेड के तहत मिल रहा एक किलो नमक, एक किलो चना, रिफाइंड आदि निःशुल्क ही दिया जाएगा। राशन का भुगतान आपको करना होगा।

इसके तहत पात्र गृहस्थी लाभार्थी कार्ड पर प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिलेगा। इसमें दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल होगा। अंत्योदय कार्ड पर प्रति कार्ड 35 किलो मिलेगा। इसमें 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Comment