Home » पंचदिवसीय त्यौहार के मद्देनजर आगरा रीज़न में बढ़ेगा रोडवेज बसों का संचालन, कर्मचारियों की छुट्टियां हो सकती है निरस्त

पंचदिवसीय त्यौहार के मद्देनजर आगरा रीज़न में बढ़ेगा रोडवेज बसों का संचालन, कर्मचारियों की छुट्टियां हो सकती है निरस्त

by admin
In view of the five-day festival, operation of roadways buses will increase in Agra region, employees' holidays may be canceled

Agra. दीपावली और छठ पर्व को भुनाने के लिए रोडवेज विभाग ने सभी कवायदें करना शुरू कर दिया है। रोडवेज विभाग की ओर से रीजन की सभी बसों को दुरुस्त किया जा रहा है जिससे उन्हें दीपावली त्यौहार के दौरान सभी रूटों पर दौड़ाया जा सके और आम यात्री को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। रोडवेज विभाग के सेवा प्रबंधक का कहना है कि इस पर्व को लेकर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही।

आगरा रीजन में लगभग 500 बसों का बेड़ा

रोडवेज विभाग के पास आगरा रीजन में लगभग 500 से अधिक बसे हैं। इन बसों को दुरुस्त किया जा रहा है। बसों में जो छोटी-छोटी खामियां हैं उन्हें सही कराया जा रहा है जिससे इन सभी बसों को सभी रूटों पर दौड़ाया जा सके और पर्व के दौरान यात्रियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

अतिरिक्त बसों का संचालन करेगी परिवहन निगम

रोडवेज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए रोडवेज विभाग की ओर से 2 से 11 नवंबर तक अतिरिक्त बसों का संचालन भी करेगा। मुसाफिरों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

कर्मचारियों की छुट्टी होगी निरस्त

आगरा रीजन के सेवा प्रबंधक अनुराग यादव ने बताया कि दीपोत्सव के दौरान बस आवागमन काफी रहता है और यात्रियों की संख्या भी बस स्टैंड पर अधिक नजर आती है। ऐसे में यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो और बस का संचालन प्रॉपर तरीके हो सके, इसीलिए रोडवेज के चालक परिचालक की छुट्टियां निरस्त कर दी जाती है। इस बार भी यही फैसला लिया जाएगा।

प्रोत्साहन योजना भी होगी लागू

आगरा रीजन के सेवा प्रबंधक अनुराग यादव का कहना है कि इन दिनों चालक परिचालकों की छुट्टी निरस्त कर दी जाती है लेकिन चालक परिचालकों का उत्साह कम न हो इसके लिए मुख्यालय की ओर से प्रोत्साहन योजना लागू की जाती है। इस योजना के माध्यम से जो चालक परिचालक और कर्मचारी बिना छुट्टी किए ही अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हैं उनको प्रोत्साहन के रूप में मुख्यालय की ओर से राशि दी जाती है। मुख्यालय से यह योजना लागू होने पर चालक परिचालक व कर्मचारियों को इस योजना से भी लाभान्वित किया जाएगा।

अधिकारियों की होगी तैनाती

अधिकारियों का कहना है कि मुसाफिरों को उचित सुविधा प्रदान करने के लिए एआरएम स्तर के अधिकारी इन दिनों बस अड्डे पर तैनात रहेंगे। जिससे अगर यात्रियों को कोई असुविधा हो तो वो उनसे शिकायत कर सकेंगे और अधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

Related Articles